Friday, Mar 29 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में गोलियां बरसाने के मामले में एक जवान निलम्बित

अलवर, 13 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर गोलियां बरसाने के मामले में आरएसी के जवान अजय सिंह को निलम्बित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार बहरोड़ पुलिस थाने में तैनात अजय सिंह घटना के समय हथियार के साथ तैनात था, लेकिन उसने जवाबी गोलियां नहीं चलाई। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों एवं सिपाहियों ने की थी। जवान की लापरवाही को देखते हुए उसे निलम्बित कर दिया गया। अब उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि छह सितम्बर को बहरोड़ थाने पर गोलियां बरसाकर बदमाश हवालात से गिरोह सरगना पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गये। इस मामले में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने दो हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया था जबकि थाना प्रभारी सुगन सिंह व तत्कालीन डीएसपी जने सिंह तंवर को निलंबित किया था, साथ ही पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था।
इससे पहले अलवर जिले के नीमराणा में शुक्रवार सुबह दस बजे से करीब ढाई बजे तक एडीजी अनिल पालीवाल के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें छह सितम्बर को बहरोड़ थाना पर बदमाशों द्वारा हमले के बाद हुए घटनाक्रम और 10 आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर कुख्यात बदमाश पपला एवं अन्य फरार आरोपियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर, एएसपी सिद्धान्त शर्मा, डीएसपी हरिराम कुमावत सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image