Friday, Mar 29 2024 | Time 12:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सात बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित

अलवर, 15 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने के हवालात से हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ाने के मामले में सात और बदमाशों की पहचान करते हुए उन पर 50 -50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस) अनिल पालीवाल ने आज बताया कि इस मामले में हरियाणा के खेरोली गांव निवासी बलवान गुर्जर, राजवीर सिंह गुर्जर, हरियाणा में रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी चंद्रपाल यादव, रेवाड़ी के ही राहुल, रेवाड़ी के रामपुरा निवासी प्रशांत, अलवर जिले के कोटकासिम पुलिस थाना क्षेत्र के गुजरी बास निवासी अशोक गुर्जर और राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के गांव पथाना निवासी भूप सिंह को लिप्त पाया है और प्रत्येक पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इससे पहले इस वारदात में शामिल आकाश यादव, धर्मवीर गुर्जर, अशोक दीक्षांत, दिनेश कुमार और सोमदत्त पर भी 50 -50 हजार रुपये के ईनाम घोषित किए थे। अब तक 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। श्री पालीवाल ने बताया कि इस मामले में जो भी पूछताछ में बदमाशों के नाम शामिल आते जाएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image