Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में अच्छी वर्षा से चार सौ बांध लबालब

जयपुर 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में इस बार मानसून के मेहरबान रहने से पानी की अच्छी आवक होने से अब तक छोटे बड़े 400 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 243 बांध आंशिक रुप से भर गये है।
जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुल 810 बांधों में अब तक 400 बांध पूर्ण रुप से भर चुके है तथा 243 बांध आंशिक रुप से भर गये जबकि 167 बांध अभी खाली है। अच्छी बरसात के कारण राज्य के छोटे बड़े सभी बांधों का जलस्तर 10726़ 53 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 84़ 45 प्रतिशत है। इनमें बृहद 22 बांधों का जलस्तर 7563़ 82 एमक्यूएम पहुंचा जो इनकी भराव क्षमता का 93़ 39 प्रतिशत है।
इसी तरह प्रदेश के 4़ 25 एमक्यूएम से अधिक भराव क्षमता के मध्यम एवं लघु 258 बांधों का जलस्तर भी 2562़ 01 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 70़ 12 प्रतिश्त तथा 4़ 25 एमक्यूएम से कम भराव क्षमता वाले 530 बांधों का जल स्तर 595़ 69 एमक्यूएम पहुंच गया जो इनकी भराव क्षमता का 63़ 51 प्रतिशत है।
प्रदेश के बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध से अभी भी सोलह गेट खोलकर 48706 क्यसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह चित्तौड़गढ के राणा प्रताप सांगर बांध से छह गेट खोलकर 204840 क्यूसेक, कोटा के कोटा बैराज बांध से 195228 एवं जवाहर सागर बांध से 217862 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध से भी एक गेट खोलकर 9015 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के बांधों के 33़ 25 एमक्यूएम की वृद्धि हुई और आगामी चौबीस घंटों में कोटा एवं उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना से इन बांधों के जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
जोरा
वार्ता
image