Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से देश में काले अध्याय का अंत - पांडा

बीकानेर, 25 सितम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति के चलते जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए हटाई गयी जिससे देश में एक काले अध्याय का अन्त हुआ।
श्री पांडा ने आज यहां शहर एवं देहात जिला भाजपा बीकानेर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान-जन जागरण संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों एवं आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना भय, अभाव, संघर्ष और अविश्वास की थोपी गयी व्यवस्था से राज्य के लोगों को मुक्ति दिलाने जैसा है। इस निर्णय से स्वतन्त्रता एवं एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। पूरा देश इस निर्णय के साथ एकजुट खड़ा है।
संगोष्ठी में केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्वमंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, देहात जिला प्रभारी वासुदेव चावला, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक एवं देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई, जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा आदि मौजूद थे। पांडा ने कहा कि अनुच्ठछेद 370 एवं 35 ए को हटाना एक ऐतिहासिक भूल को सुधारने वाला ऐतिहासिक कदम है जिसने भारत को एकता के सूत्र में बांध दिया है। यह कदम लोकतात्रिंक राजनीति की एक ऐसी परम्मरा को आगे बढ़ायेगा जिसमें सभी नागरिकों के लिए विकास न्याय प्राप्ति और गरिमापूर्ण जीवन जीने के समान अवसर मुहैया होंगे।
संजय सुनील
वार्ता
image