Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विदेशी नागरिकों से लाखों रूपये की ठगी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 26 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में इन्टरनेट ऑनलाईन उपकरणों के जरिए विदेशी नागरिकों को धमकाकर एवं धोखाधडी करके उनसे लाखों रूपये की ठगी करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) विकास शर्मा ने आज बताया कि जयपुर में इंटरनेट ऑनलाईन उपकरणों के जरिए ठगी करने की बार बार शिकायतें प्राप्त होने पर विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। कल मुखबिर से सूचना मिली कि चित्रकूट क्षेत्र में इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के प्लॉट संख्या 70 के दूसरे तल पर इन्टरनेट ऑन लाईन उपकरणों से विदेशी नागरिकों के साथ ठगी की जा रही है। जिस पर विशेष दल द्वारा दबिश देकर एक कक्ष में चार युवक और एक युवती को अलग-अलग केबिनों में लेपटॉप पर हैडफोन और माईक लगाकर अंग्रेजी में वार्तालाप करते पाये गये जो इन्टरनेट नेटवर्किंग के जरिये अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि लेपटॉप पर ये लोग विदेशों में वॉयस मैसेज एवं कॉल द्वारा सम्पर्क करके उनको सोशल सिक्योरिटी नम्बर अपग्रेड कराने या उसे बंद करने की धमकी देकर उनसे लाखों रूपये की धोखाधड़ी करते पाये गये। इस पर शुभम, यज्ञराज, चिराग, दीपक कुमार और कुमारी पूजा को गिरफ्तार करके उनसे पांच लेपटॉप, पांच हैडफोन मय माईक एवं दो मोडम एवं ठगी से प्राप्त किये गये सात लाख 21 हजार 500 रुपये बरामद किये गये। इस गिरोह का सरगना मंदीप सिंह जोधा फरार है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सुनील
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image