Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मुनाफे वाले मार्ग पर निजी रेलगाड़ियां चलाना रेलवे के हित में नहीं

बीकानेर, 27 सितम्बर (वार्ता) ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा है कि
मुनाफे वाले रेलरूट पर निजी रेलगाड़ियां का संचालन करना भारतीय रेलवे के हित में बिल्कुल नहीं है।
श्री मिश्रा ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमेन विनोद यादव से कहा कि जिन रेलमार्गों पर यात्रियों की संख्या अधिक है और हम यात्रियों को बर्थ ही नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में रेलवे खुद अपनी रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों की मांग पूरी कर सकता है। इससे रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा और यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुनाफे के मार्ग को निजी हाथों में सौंपे जाने से यात्रियों की जेब भी कट रही है और रेलवे को कोई लाभ भी नहीं हो रहा है।
श्री यादव ने कहा कि वह इस मामले की समीक्षा करेंगे, लेकिन सरकार का नीति है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएं। उन्हें अच्छी सहूलियत दी जाए, इसके लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उधर श्री मिश्रा ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को केेंद्र सरकार के इस फैसले पर सख्त एतराज है और वे इस मामले में खामोश नहीं रहेंगे।
संजय सुनील
वार्ता
image