Friday, Apr 19 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नवरात्र पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता

जयपुर 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में घटस्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई और मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्रद्धालु नवरात्र में नौ दिन व्रत रखेंगे तथा इस दौरान शक्ति की देवी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की पूजा अर्चना करेंगे। नवरात्र के पहले दिन जयपुर में शिला माता के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। कई श्रद्धालुओं ने पहले मंदिर में दर्शन किये और बाद में घर पर घटस्थापना की, जबकि कई लोग घटस्थापना करने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आए। इसी तरह मां के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
इसी तरह प्रदेश में जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, भरतपुर, अलवर सहित सभी जिलों में नवरात्र का पर्व बड़े जोश के साथ मनाया जा रहा है और घटस्थापना के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
नौ दिन के नवरात्र सात अक्टूबर तक चलेंगे। आठ अक्टूबर को दशहरा के दिन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।
जोरा
वार्ता
image