Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चम्बल नदी में बढते जलस्तर के कारण अलर्ट

भरतपुर 30 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद धौलपुर में चम्बल नदी के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर चम्बल के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
धौलपुर जिला कलक्टर राकेश जायशवाल ने चम्बल के निकट के गांवों के लोगों को नदी के पास न जाने तथा नदी किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने नहीं जाने की अपील की है। धौलपुर में पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात भी किये है।
गौरतलब है कि नदी इस समय अपने खतरे के निशान 129.79 मीटर से 1.90 मीटर ऊपर 131.70 मीटर पर बह रही है। चम्बल में लगातार हो रही पानी की आवक से नदी के किनारे बसे गावों के लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। नदी में बढते जलस्तर के मद्देनजर पटवारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।
गुप्ता जोरा
वार्ता
More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image