Friday, Apr 19 2024 | Time 14:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसानों ने फसलों के समर्थन मूल्य पर संपूर्ण खरीद की मांग की

श्रीगंगानगर, 30 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में अखिल भारतीय किसान सभा ने नरमा, मूंग सहित सभी फसलों के समर्थन मूल्य पर सम्पूर्ण खरीद की मांग की है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालूराम थोरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते और प्रभारी सचिव वैभव गलेरिया से आज कहा कि बैंकोंं द्वारा किसानों से लूट बन्द करने, फसल बीमा क्लेम जारी करने, समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की सम्पूर्ण खरीद आदि मांगों को लेकर किसान सभा जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर तीन अक्टूबर से धरना देगी।
उन्होंने मूंग, नरमे सहित सभी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने, रबी एवं खरीफ 2018 की फसलों का फसल बीमा दावों का भुगतान करने, किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) रिण का बैंकों द्वारा ज्यादा वसूला गया ब्याज सहित वापस किसानों के खातों में जमा करवाने, ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा सभी किसानों को ऋण देने, खरीफ फसल 2019 की फसल कटाई की प्रतिलिपि किसानों को उपलब्ध करवाने, गंगनहर परियोजना की बीबी नहर, एलएनपी, जीजी, आरबी नहर व ईईए व केके माइनर सहित सभी जल वितरिकाओं की सफाई करवाने, डिग्गियों की बकाया अनुदान राशि जारी करने, आवारा पशुओं का स्थाई प्रबंध करने की श्री नकाते और श्री गलेरिया से मांग की।
प्रतिनिधि मण्डल में किसान सभा के कृष्ण सहारण, फरसाराम, विष्णु राहड़, जगदीश घनघस, लालचंद आदि किसान नेता शामिल थे।
सेठी सुनील
वार्ता
image