Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रधानाचार्य के स्थानांतरण से नाराज विद्यार्थियों अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ा

अलवर, 02 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में नीकच गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के स्थानांतरण से नाराज अभिभावकों और विद्यार्थियों ने आज विद्यालय में ताला लगा दिया।
उन्होंने ऐलान किया कि जब तक प्रधानाचार्य का स्थानांतरण रद्द नहीं होगा तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। इसकी सूचना मिलने के बाद नौगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने बताया कि संस्था प्रधान विराज सिंह चौहान का सरकार ने स्थानांतरण कर दिया है, इनके कार्यकाल में विद्यालय में काफी बदलाव आए हैं और बच्चों में पढ़ने की रुचि पैदा हुई है। उन्होंने सरकार से प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त नहीं किया तो अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में भेजेंगे।
जैन सुनील
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image