Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं आगे बढ़ी

अजमेर 04 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल, विद्युत, यांत्रिकी, कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव के अनुसार संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब उक्त परीक्षा तीन,चार एवं पांच दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा नौ एवं ग्यारह अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन राज्य सरकार के कार्मिक विभाग से आई अनुशंसा के बाद आयोग की फुल कमीशन बेंच में परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की सिफारिश की जिस आधार पर आयोग ने नवीन तिथियां जारी की है।
इधर, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा 2019 का आयोजन नौ से बारह अक्टूबर तक दो सत्रों में अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image