Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर वकीलों की हडताल जारी

श्रीगंगानगर 05 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के अधिवक्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को हटाने की मांग को लेकर आज नौवें दिन भी हड़ताल रखी।
अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर आम सभा करने के पश्चात श्री शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस की तरफ कूच कर दिया। सिविल लाइंस में पुलिस बल ने श्रीराम नर्सरी तिराहे पर बैरिकेडिंग कर जुलूस को रोक दिया। इसी तिराहे पर हुई आमसभा में पीड़ित अधिवक्ता विनोद कुमार ने अपनी व्यथा सुनाते हुए उपस्थित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से जवाब तलब किया। उनके पास अधिवक्ता विनोद कुमार के सवालों का कोई जवाब नहीं था।
गौरतलब है कि अधिवक्ता विनोद कुमार को अपनी ही तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के प्रयास के मुकदमे में षड्यंत्रपूर्वक फंसाने और बिना जांच किए गिरफ्तार कर लेने के बहुचर्चित मामले को लेकर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में वकीलों ने हड़ताल कर रखी है। वकीलों की मांग है कि इस प्रकरण की जांच में लापरवाही बरतने के मुख्य रूप से जिम्मेवार पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को हटाया जाए।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image