Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आठ वर्ष पूर्व हत्या कर गड्ढे में गाढ़े गये शव के अवशेष बरामद

अलवर 05 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने अलवर जिले के टपूकडा कस्बे में वर्ष 2011 में हत्या कर गड्ढ़े गाढे गये एक व्यक्ति के शव के आज अवशेष बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार टपूकड़ा की एक लड़की की शादी वर्ष 2011 में दिल्ली में रवि के साथ हुई थी और रवि की पत्नी और आरोपी कमल के प्रेम प्रसंग थे। प्रेम प्रसंग के चलते रवि को रास्ते से हटाने के लिए कमल ने रवि को टपूकड़ा बुलवाया और उसकी हत्या कर शव को बस स्टैंड के पास स्थित एक गड्ढे में गाड़ दिया। घटना के बाद सबूत मिटाने के लिहाज से आरोपियों ने इसके शव के कुछ अवशेष किशनगढ़ - रेवाड़ी मार्ग पर फेंक दिए। रवि के गायब होने की रिपोर्ट रवि के पिता ने दिल्ली के कापासेड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गहनता से जांच की और आरोपियों को राडार पर लिया गया और आरोपी कमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जब उसने कुछ नहीं बताया तो क्राइम ब्रांच ने उसका नारको टेस्ट कराया। नारको टेस्ट के दौरान उसने सारी घटना उगल दी। पुलिस ने इस मामले में गत 27 सितम्बर को कमल को गिरफ्तार किया। कमल की पूछताछ के आधार पर ही चार दिन बाद इसके साथ ही समस्तीपुर बिहार निवासी गणेश को गिरफ्तार किया।
इन दोनों की निशानदेही पर दिल्ली की क्राइम ब्रांच आज टपूकड़ा आई और जिस जगह रवि की हत्या कर शव गाढ़ा गया था वहां जेसीबी की सहायता से गड्ढा खुदवाया गया जहां उसके कुछ अवशेष मिले। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने अवशेष बरामद कर जांच के लिए भेज दिए हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार रवि की पत्नी और कमल के बीच प्रेम प्रसंग थे। कमल ट्रांसपोर्ट का काम करता था और इसने रवि के घर आना जाना शुरू कर दिया था। प्यार में बाधक बने रवि को कमल ने हटाने का फैसला लिया और वर्ष 2011 में उसकी हत्या कर शव को टपूकड़ा बस स्टैंड के पास एक गड्ढे में गाड़ दिया। दिल्ली क्राइम पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image