Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महिषासुर का जलाया जायेगा पुतला

अजमेर 07 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में विजयदशमी पर रावण दहन किये जायेंगे लेकिन अजमेर जिले के विजयनगर में राक्षस महिषासुर का पुतला जलाने की परम्परा हैं।
पिछले अठारह वर्षों से इस परंपरा को विजयनगर के बाड़ी माता मंदिर स्थान पर महिषासुर का पुतला जलाकर निभाते आ रहे है।
बाड़ी माता मंदिर के उपासक कृष्णा टांक के अनुसार आसोज नवरात्र के मौके पर मां भगवती मर्दिनी ने सिंह पर सवार होकर अपना विकराल रूप धारण कर महिषासुर का सर्वनाश किया था।
इस परंपरा को निभाते हुए क्षेत्र में 41 फुट के महिषासुर का पुतला जलाया जाएगा। मालूम हो कि महिषासुर राक्षस रुप का अत्याचारी शासक था। उसके अत्याचार से मुक्ति के लिए मां भगवती ने रौद्र रुप धारण कर उसका वध किया था।
उधर दशहरे पर अजमेर के पटेल मैदान पर नगर निगम की ओर से सार्वजनिक लंकेश दहन का आयोजन होगा। दस मुंह वाले रावण सहित मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाये जायेंगे। रावण का पुतला तलवारबाजी करेगा और मुंह से अंगारे उगलेगा।
अनुराग जोरा
वार्ता
image