Friday, Apr 19 2024 | Time 18:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बोर्ड़ ने योग्यता पुरस्कार राशि में की बढोतरी

अजमेर 07 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी जाने वाली एकल, द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार राशि में संशोधन करते हुए वृद्धि की है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। बोर्ड द्वारा ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाएं, जिन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किए हो और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान या परिवार में दो संतानें है और दोनों की पुत्रियां या तीनों पुत्रियां जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां है, पुरस्कार हेतु पात्र मानी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब राज्य स्तर पर सीनियर सेकंडरी परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य, कला, व्यवसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई है। इसी तरह राज्य स्तर पर सेकंडरी, व्यवसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी गई है।
जिला स्तर पर सीनियर सेकंडरी परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य, कला, व्यावसायिक एवं वरिष्ठ परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाकर पांच हजार से 11 हजार रुपये किया गया है। इसी तरह जिला स्तर पर सेकंडरी, व्यवसायिक, प्रवेशिका परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर 11 हजार रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि संशोधित पुरस्कार राशि का भुगतान बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए भी लागू होगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image