Friday, Apr 19 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिस और गौतस्करों में गाेलीबारी

अलवर, 07 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद
गौतस्करों से आठ गौवंश को मुक्त करा लिया।
थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि तड़के तीन बजे नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि लक्ष्मणगढ़ की ओर से अज्ञात गौ तस्कर एक पिकअप में गौवंश भरकर कठूमर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर कठूमर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसी दौरान लक्ष्मणगढ़ से गौ तस्करों का पीछा करती आ रही क्यूआरटी का दल भी वहां आ पहुंचा। उन्होंने पिकअप का पीछा किया तो बडोदाकान गांव के पास गौ तस्करों की पिकअप नाली में फंस गई।
पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो गौ तस्कर पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। जवाब में क्यूआरटी दल ने भी उन पर गोलियां दागी, लेकिन गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल फरार हो गये। पुलिस ने पिकअप से आठ गौवंश बरामद करके मैथना में स्थित हनुमान गौशाला भिजवा दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैन सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image