Friday, Mar 29 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मालपुरा में शनिवार को कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी जायेगी

जयपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में चौथे दिन शनिवार को कर्फ्यू में सुबह दस बजे से एक बजे तक तीन घंटे की ढील दी जायेगी।
जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि इस दौरान आमजन अपने जरूरी सामान दूध, सब्जी एवं किराणे के सामान की खरीददारी कर सकेगे। उन्होंने बताया कि आज दी गयी दो घंटे की ढील के दौरान शांति रही तथा कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
सूत्रों के अनुसार कस्बे में हालांकि शांति है लेकिन प्रशासन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार को मालपुरा में विजयादशमी पर यात्रा के दौरान पथराव के बाद उत्पन्न तनाव के कारण बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image