Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ओवररेट वसूली के आरोप में 20 शराब ठेका संचालको के खिलाफ मामला

बीकानेर 12 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में आबकारी विभाग ने बीकानेर जिले में 20 शराब ठेका संचालको के खिलाफ निधार्रित दर से अधिक राशि वसूल करने का मामला दर्ज किया है।
जिले के सहायक आबकारी आयुक्त संतोष कुमार पूनिया ने आज यहां बताया कि शराब ठेकों पर वसूली जा रही ओवररेट (लिखी गयी रेट से ज्यादा राशि) को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने गंभीरता दिखाई है। राजस्थान के वित्त सचिव डॉ. पृथ्वी के निर्देश पर 'की गई आकस्मिक जांच पडताल में डेढ दर्जन से अधिक शराब ठेकों पर ओवररेट वसूली की पुख्ता तौर पर पुष्टि हुई है। इन ठेकों पर सर्वाधिक ओवररेट बीयर की बोतलों और महंगे ब्रांडों की शराब के रुपए वसूले जा रहे थे।
आबकारी विभाग की इस आकस्मिक कार्रवाई के बाद जिले के शराब ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया है। इधर आबकारी विभाग ने ओवररेट वसूली करने वाले शराब ठेका संचालकों को नोटिस भेजकर जुर्माना वसूली की तैयारी कर ली है।
संजय रामसिंह
वार्ता
image