Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा समिति ने मालपुरा जाकर घटना की जानकारी ली

जयपुर 12 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में दशहरे मेले में पथराव और आगजनी की घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू प्रकरण की जाँच के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने आज मालपुरा पहुंच कर जांच की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां द्वारा गठित समिति के सदस्य पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने शनिवर को मालपुरा जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़ितों से मिलकर मामले की पड़ताल की। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी ली।
समिति इस प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष श्री पूनियां को सौंपेगी। समिति के साथ जिला प्रमुख सत्यनारायण, जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, विधायक कन्हैया लाल चैधरी मौजूद रहे।
रामसिंह
वार्ता
image