Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भारती टीबड़ा बनी थीं झुंझुनू नगर परिषद की पहली सभापति

झुंझुनू,14 अक्टूबर (वार्ता) नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों को लेकर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज स्पष्ट हो गया कि महापौर, सभापति एवं अध्यक्ष पद के चुनाव निर्वाचित पार्षदों द्वारा ही किया जायेगा।
झुंझुनू की बात करें तो यहां वर्ष 2008 में नगर पालिका से नगर परिषद बनने के बाद तीन सभापति चुने जा चुके हैं। जिनमें भारती टीबड़ा, खालिद हुसैन एवं सुदेश अहलावत का नाम शामिल है। भारती टीबड़ा एक मात्र महिला थी जो पहली नगर पालिका अध्यक्ष बनी और वह एकमात्र ऐसी नगर पालिका अध्यक्ष थीं जो सभापति भी बनी। जब 22 अगस्त 2008 को नगर पालिका से नगर परिषद बनाई गई तो भारती उस समय नगर पालिका में अध्यक्ष थी। कार्यकाल बाकी रहने पर टीबड़ा ही नव गठित नगर परिषद की प्रथम सभापति बनी। इनका सभापति का कार्यकाल 22 अगस्त 2008 से 26 नवंबर 2009 तक रहा।
तत्कालीन नगर पालिका में अध्यक्ष रहे रमेश टीबड़ा को 29 नवंबर 1994 से 23 मई 1999 तक कार्यकाल के दौरान निलंबित कर दिया गया था। तबके उपाध्यक्ष हकीम दाऊद अली 24 मई 1999 से आठ जून 1999 तक 15 दिन के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे। इसके बाद टीबड़ा ने स्टे लगाकर फिर से अध्यक्ष पद संभाल लिया था। और टीबड़ा आठ जून 1999 से 27 नवंबर 1999 तक अध्यक्ष रहे। झुंझुनू नगर परिषद् के भारती टीबड़ा-22 अगस्त 2008 से 26 नवंबर 2009 तक, खालिद हुसैन 26नवंबर 2009 से 24नवंबर 2014 तक व सुदेश अहलावत-26 नवंबर2014 से अब तक सभापति पद पर कार्यरत है
सर्राफ सुनील
वार्ता
image