Friday, Apr 19 2024 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिसाऊ पालिका अधिशासी अधिकारी निलंबित

झुंझुनू, 15 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने झुंझुनू जिले की बिसाऊ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ को निलंबित कर दिया है।
स्थानीय निकाय विभाग निदेशक एवं संयुक्त सचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने आज इस आशय के आदेश जारी किये। जांगिड़ ने पालिका की निविदाओं में बरती गई अनियमितताओं की जांच में अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किया साथ ही उनके खिलाफ सीसीए नियम 16 के तहत विभागीय जांच भी प्रस्तावित है, लिहाजा स्थानीय निकाय विभाग ने निलंबन आदेश जारी करते हुए उनका मुख्यालय स्थानीय निकाय विभाग जयपुर किया है।
सूत्रों ने बताया कि विकास कार्यों की जांच को लेकर बिसाऊ निवासी इकबाल की लिखित शिकायत के बाद उपखण्ड अधिकारी मलसीसर अमित यादव उसके बाद डीएलबी में डीडीआर रेणु खंडेलवाल ने जांच की थी। सोमवार को जयपुर से आई जांच कमेटी ने तीसरी बार जांच शुरू की है। उधर नए सिरे से जांच शुरू करने को लेकर बिसाऊ नगर पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने कांग्रेस पार्टी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image