Friday, Mar 29 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिव्यांग मतदाता भी सुगमता से कर सकेंगे मतदान

झुंझुनू, 15 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में मंडावा विधानसभा उप चुनाव में इस बार दिव्यांगता के विभिन्न श्रेणियों के कुल 2081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने आज बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए मतदान के दिन 15 वाहनों की व्यवस्था की गई है। वाहन में नियुक्त कार्मिक दिव्यांगजनों को घर से मतदान केन्द्र तक ले जाने एवं वापस घर पंहुचाने का कार्य करेगे। वाहनों की पहचान के लिये दिव्यांग सहायता वाहन का पम्पलेट चस्पा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में सहायता के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो सहायकों की नियुक्ति की गई है। उक्त सहायकों को पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जायेगा।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image