Friday, Mar 29 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

जयपुर, 16 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने चिकित्सा विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ के समस्त रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करके शीघ्र नियुक्तियां देने के निर्देश दिये हैं।
डाॅ गर्ग बुधवार को स्वास्थ्य भवन में पैरामेडिकल स्टाॅफ की भर्तियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एएनएम एवं जीएनएम सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए इन पदों के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी तरीके से पूरा करने पर बल दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने भर्तियों के सम्बन्ध में आ रही बाधाओं को दूर कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आगामी दो महीने में पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल सुरेश चन्द्र गुप्ता, निदेशक जनस्वास्थ्य डाॅ. के.के.शर्मा, परियोजना निदेशक एनएचएम घनश्याम लाल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image