Friday, Mar 29 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बैंकों द्वारा प्रथम चरण में 1188 करोड़ का ऋण वितरित

जयपुर 21 अक्टूबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम के तहत राजस्थान में प्रथम चरण में विभिन्न क्षेत्रों में 1188 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया है।
बैंक ऑफ बडौदा के अंचल प्रमुुख महेन्द्र एस महनोत ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों के सहयोग के इस कार्यक्रम के पहले चरण में गत तीन से सात अक्टूबर तक राज्य के 11 जिलों में कृषि, खुदरा एवं सुक्ष्म,मध्य एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) सहित विभिन्न क्षेत्रों के 1188 करोड़ रूपए का ऋण वतरण किया गया।
श्री महनोत ने बताया कि राज्य के जिन जिलों में यह ऋण स्वीकृत किया गया इनमें अलवर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चुरू, जोधपुर, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं कोटा जिला शामिल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा ऋण रिटेल क्षेत्र में 490 करोड रूपए का दिया गया जबकि एमएसएमई के 289 करोड़ तथा 278 करोड रूपए कृषि क्षेत्र में ऋण दिया गया।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार त्यौहारों के समय का लाभ उठाते हुये आमजन तक सहज रूप से ऋण सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य शुरू किये गये। इस कार्यक्रम का दूसरा चरण आज शुरू हुआ जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। द्वितीय चरण देश के 148 जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिनमें राजस्थान के सात जिले शामिल है। इसमें बीकानेर, उदयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर एवं चित्तौड़गढ सहित अन्य जिले शामिल है।
जोरा रामसिंह
वार्ता
image