Friday, Mar 29 2024 | Time 10:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में पंजीयन की सीमा दस प्रतिशत बढ़ाया

जयपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान सरकार ने राज्य में अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में 79 केन्द्रों तथा मूंगफली उत्पादक 25 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज यहां बताया कि मूंग उत्पादक बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, झुंझुनं, श्रीगंगानगर, चुरू, अजमेर, सीकर, जोधपुर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा एवं पाली जिलों तथा मूंगफली उत्पादक बीकानेर, जोधपुर, चुरू, झुंझुनूं, अजमेर, जैसलमेर, टोंक एवं श्रीगंगानगर में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। उक्त जिलों में अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि दो दिनों में एक लाख 80 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि 323 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है। मूंग के लिए एक लाख सात हजार 100 किसानों ने तथा मूंगफली के लिए 70 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि किसानों का तहसीलवार उत्पादन एवं क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुपात में अधिकतम 120 प्रतिशत पंजीयन किये जा रहे है। इस निर्णय से मूंग के 79 केन्द्रों पर नौ हजार 856 तथा मूंगफली के 25 केन्द्रों पर चार हजार 179 किसानों को फायदा मिलेगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image