Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीमा पार से आये जीपीएस टैग लगे प्रवासी पक्षी की मौत

जैसलमेर, 25 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर की भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से आये जीपीएस टैग लगे एक प्रवासी पक्षी की तारबंदी में फँसकर मौत हो गई।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सू्त्रों ने आज बताया कि रूस से उड़ कर आया यह पक्षी तारबंदी पर बैठ गया। थके और प्यासे होने से वह तारबंदी के बीच गिरकर घायल हो गया। बल के जवानों ने उसे देखा तो जिंदा निकाल लिया, लेकिन उपचार के लिये जैसलमेर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि उसके पक्षी की पहचान ब्लैक स्ट्रोक वाटर बर्ड्स के रूप में हुई है। उसके परों पर जीपीएस टैग लगा था। इस पर अधिकारियों ने शव की जांच स्कैनर से करवाई और पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया। उस पर लगे टैग से पता चला कि वह रूस के किसी क्षेत्र से आया है। फिलहाल टैग की जांच की जा रही है।
विमल सुनील
वार्ता
image