Friday, Apr 19 2024 | Time 07:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बस पर फायरिंग, सवारियां बाल बाल बची

श्रीगंगानगर 26 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती अनूपगढ़- घड़साना कस्बों के मध्य पतरोडा के पास आज सुबह बोलेरो एवं स्विफ्ट कार में सवार कुछ लोगों के एक निजी यात्री बस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जो फायरिंग में बाल बाल बच गए। इससे यात्री डर गये। बस पर तीन फायर किए गए जो कि पीछे की तरफ लगे। बस में पीछे की सीटें एवं स्लीपर खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। चालक ने बड़ी तेजी से बस को दौड़ाया और आगे घडसाना कस्बे में ले जाकर खड़ा कर दिया।
बाद में घटना की सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस फायर करने वालों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। अनूपगढ़ पुलिस ने बताया कि यह बस शुक्रवार रात आठ बजे जयपुर से रवाना होकर सूरतगढ़, अनूपगढ़, घड़साना होते हुए रावला जा रही थी। शेखावत ट्रेवल्स की यह बस सुबह सवा पांच बजे पतरोड़ा गांव के समीप पहुंची तो वहां पहले से साइड में दो गाड़ियों में कुछ लोग खड़े थे। उन्होंने पहले बस पर पत्थर फेंके। चालक ने बस को नहीं रोका तो इन लोगों ने गाड़ियों से पीछा किया। हथियार दिखाकर चालक से बस रुकवाने की कोशिश की।
चालक ने बस की गति और तेज बढ़ा दी, पीछा कर रहे लोगों ने तीन फायर किए। फायर बस में पीछे की तरफ लगे। बाद में आरेापी फरार हो गये।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image