Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झूठा पाया गया युवक के अपहरण का मामला

अलवर, 29 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह एक युवक के अपहरण का मामला झूठा पाया गया। युवक अपनी इच्छा से निकला था।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दोहली गांव मुकेश जाटव के पिता ने पिछले सप्ताह रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र मुकेश जाटव का नरेगा यादव से झगड़ा हुआ था। उसके बाद मुकेश लापता हो गया। उसने मुकेश के अपहरण का आरोप लगाते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को रात को रामगढ़ बस स्टैंड पर उसकी मोटरसाइकिल लावारिस मिली थी।
इस मामले में दोहली गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार और सोमवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कल डीएसपी दीपक शर्मा द्वारा दो दिन में मामला सुलझाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। आज सिरोही पुलिस ने मुकेश जाटव को आबू रोड पर अकेले घूमते देखा और उसे थाने ले आये। बाद में मुकेश की फोन पर उसके परिजनों से बातचीत कराई गई। मुकेश ने स्वेच्छा से जाना बताया। पुलिस के अनुसार रामगढ़ से पुलिस दल मुकेश जाटव को लेने सिरोही रवाना हो गया है। अपहरण का मामला झूठा पाया गया ।
जैन सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image