Friday, Apr 19 2024 | Time 11:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीस हजारी घटनाक्रम मे विरोध में वकीलो ने किया बहिष्कार

श्रीगंगानगर 04 नवम्बर (वार्ता)नई दिल्ली में तीस हजारी न्यायालय में लेकर शनिवार को हुए हिंसक घटनाक्रम से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को श्रीगंगानगर में न्यायालय में कार्य का बहिष्कार किया।
जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन द्वारा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने, उन्हें बुरी तरह से मारने पीटने तथा अधिवक्ताओं के चेंबर में घुसकर तोड़फोड़ करने के प्रकरण पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बार संघ अध्यक्ष जसवीरसिंह मिशन ने बताया कि सभी वकीलों ने सोमवार को सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आगामी कदम बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के निर्देशों पर उठाया जाएगा। जिले के अनूपगढ़, श्रीकरणपुर, सादुलशहर,सूरतगढ़, रायसिंहनगर, पदमपुर नई मंडी घड़साना और श्रीविजयनगर में भी अधिवक्ताओं के आज हड़ताल पर रहने के समाचार मिले हैं। इस बीच टैक्स बार एसोसिएशन ने भी इस घटना के विरोध में कार्य बंद रखकर विरोध जताया।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image