Friday, Mar 29 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर, 04 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर की अपराध एवं साईबर क्राइम पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने आज बताया कि विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम पुलिस थाना ने वांछित गिरोह सरगना हर्ष ठाकुर उर्फ हर्ष वर्धन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को सुश्री आरूषी नरूका ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि आदित्य शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर उसे बताया कि उसे एचडीएफ सी बैंक में नौकरी के लिए चुना गया है। उसे रजिस्ट्रेशन के लिये 1800 रुपये जमा कराने होंगे। उसने बताया कि इसके बाद उसे झांसा देकर अलग अलग तरीके से दो लाख 49 हजार रुपये इस गिरोह ने ले लिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद खाताधारकों पवन खत्री, मुकेश ठाकुर एवं अतुल को गिरफ्तार कर लिया। उससे पांच मोबाईल, सात सिम, दो लेप टॉप, कई बैंकों की पासबुक एवं व डेबिड/क्रेडिट कार्ड बरामद किये गये हैं। उसे आज न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यह गिरोह जॉब कम्पनियों की वेबसाईट से डाटा प्राप्त करके उनके बॉयोडाटा से मोबाईल नम्बर पर कॉल करके नौकरी लगने के नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग एवं बांड के नाम पर लाखों रूपये हड़प लेते हैं।
सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image