Friday, Apr 19 2024 | Time 23:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फायरिंग कर बदमाश पपला को छुड़ाने के मामले में आरोप पत्र पेश

अलवर 08 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले में बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को करीब दो दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर भगा लेने के मामले में पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया हैं
बहरोड थानाधिकारी जितेन्द्र के अनुसार इस मामले में बहरोड पुलिस और एसओजी ने घटना के 60 दिन बाद तेईस बदमाशों के खिलाफ बहरोड़ एसीजेएम कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत के समक्ष गुरुवार को आरोप पत्र पेश किया गया। बहरोड पुलिस और एसओजी ने इस प्रकरण में पपला सहित नौ आरोपियों के खिलाफ जांच लंबित रखते हुए उनके खिलाफ चालान पेश नहीं किया। जिनकी अभी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि जिनके खिलाफ आरोप पत्र पेश किया गया हैं उनमें हिस्ट्रीशीटर विनोद स्वामी, सिंघाना के गुजरवास निवासी कैलाश चंद गुर्जर, खैरथल के खेरोला गांव निवासी जगन खटाना तथा महिपाल गुर्जर, तरवाला गांव निवासी सुभाष गुर्जर, खुशखेड़ा के बुरेहेड़ा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर, तिजारा के टिहली निवासी विक्रम गुर्जर एवं नरेंद्र गुर्जर, हरियाणा के महेंद्रगढ़ के खैरोली निवासी दिनेश गुर्जर, महेंद्र सिंह उर्फ पप्पू गुर्जर, दीक्षांत गुर्जर, अशोक गुर्जर उर्फ मेजर, बलवान उर्फ बबलू गुर्जर, सोमदत्त गुर्जर, श्याम सुंदर और अशोक गुर्जर, रेवाड़ी के कुतोपुर निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव, रेवाड़ी के लादुवास निवासी प्रशांत यादव, आदर्श नगर पुराने पावर हाउस के पास रेवाड़ी के रामपुरा निवासी ओम प्रकाश यादव, माता चौक बस स्टैंड मॉडल टाउन रेवाड़ी निवासी राहुल गुर्जर उर्फ चुहिवाला, झुंझुनू जिले के पचेरी थाना क्षेत्र के भूप सिंह उर्फ भूपी गुर्जर कोटकासिम थाने के गुर्जरीवास निवासी अशोक गुर्जर, सुनील कुमार गुर्जर एवं अजय कुमार शामिल है।
जैन जोरा
वार्ता
image