Friday, Mar 29 2024 | Time 11:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

अलवर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में डोरोली गांव स्थित परचून की दुकान सहित दो दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 26 अक्टूबर को रामप्रसाद की परचून की दुकान से शटर तोड़कर प्रचून एवं अन्य सामान चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने पुलिस दल का गठन किया। दल ने कल शाम को जांच पड़ताल के बाद कैलाश बिहारी, मुरारी योगी और गुलाबचंद को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने उक्त वारदात करना कबूल लिया।
पुलिस उपाधीक्षक अंजली अजीत जोरवाल ने बताया कि तीनों आदतन अपराधी हैं। मुरारी नकबजनी, बलात्कार सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। कैलाश बिहारी के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमे दर्ज हैं। उसने जयपुर ग्रामीण, जयपुर सिटी, अलवर एवं दौसा सहित अन्य स्थानों पर वारदातें की हैं। गुलाब दुकान करता है और चोरी का माल बेचता है। तीनों आरोपियों से डोरोली में परचून की दुकान से नकबजनी का माल बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य वारदातों में चोरी किये माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image