Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आबकारी निरीक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 21 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने आज झालावाड़ में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक आबकारी निरीक्षक और उसके दलाल को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के कोटा मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि एक शराब ठेकेदार ने चार नवम्बर को ब्यूरो के कोटा मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लायसेंसशुदा दुकान के निर्बाध रूप से संचालन करने की एवज में आबकारी विभाग में आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह उससे 50 हजार रुपये मासिक की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने पर वीरेंद्र सिंह के रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गयी।
प्रेरणा शेखावत ने बताया कि ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए शाम को झालावाड़ में वीरेंद्र सिंह और उसके दलाल रामबाबू चौधरी को शराब ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोंच लिया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।
सुनील
वार्ता
image