Friday, Mar 29 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में तीन होगी नयी पंचायत समितियां

झुंझुनू, 24 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में पंचायत समितियों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो जायेगी, इसके लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है।
नागौर और झुंझुनू में उप चुनाव होने के कारण यहां पर पंचायत पुर्नगठन की प्रक्रिया देरी से चल रही है। पूर्व में किए गए परिसीमन के आधार पर झुंझुनू में सिंघाना को नई पंचायत समिति बना दिया गया है, लेकिन अब पिलानी और मंडावा में नयी पंचायत समिति बनाने का फैसला लिया गया है। जिस पर आपत्तियां मांगी गई है। इनका समय 30 नवंबर अंतिम है। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा।
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री से बातचीत कर पिलानी को नयी पंचायत समिति बनवाया है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र की 23 पंचायतें सूरजगढ़ पंचायत समिति में आती थीं। सरपंचों और जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि सूरजगढ़ में होने के चलते उनके यहां विकास कार्यों में कमजोरी रह जाती थी, लेकिन अब पिलानी अलग से पंचायत समिति बन जाएगी तो बेहतर विकास होने संभावना है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image