Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर रुपये निकालने के आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 25 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने आज बताया कि 17 नवम्बर को मालवीय नगर के सेक्टर 17 में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन एवं कार्ड रीडर लगाकर आरोपियों ने कई लोगों के एटीएम कार्ड के डेटा ले लिये। बाद में उनके नकली क्लोन बनाकर रुपये निकाल लिये। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिये विशेष पुलिस दल गठित किया गया।
डा़ जैन ने बताया कि इस दल ने मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद करौली जिले के टोडाभीम में हिमांशु मीणा (21) और जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में कैलाश मीणा (33) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसने अपने साथी आदी जोगी उर्फ भूरी जोगी के साथ 17 नवम्बर को मालवीय नगर के सैक्टर सात में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाने की वारदात कबूल की है तथा कैलाश मीणा ने अन्य घटनाओं में सहयोग करना कबूल किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों ने हिण्डौन सिटी, गंगापुर, बांदीकुई, वैर भरतपुर एवं भरतपुर सिटी सर्किल, जयपुर के एटीएम में स्कीमर डिवाईस एवं कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने की डेढ़ दर्जन वारदातें करना कबूला है। उन्होंने बताया कि उनके साथी आदी जोगी की तलाश की जा रही है।
सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image