Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी

अलवर, 29 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भारतीय सेना में नौकरी लगाने के नाम पर एक पूर्व फौजी से 24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित सेवानिवृत्त फौजी तमिलनाडु के ग्राम नल्लोर जिला कन्याकुमारी निवासी टी पालराज ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है। उसने बताया कि यह राशि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही सेना भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी को दी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित से फर्जी कर्नल एस एन मेहरा बनकर एक व्यक्ति ने उसके दो बेटों किंग पी शेलडिन और ऐबी इनेश एस को भारतीय सेना में लगाने के नाम पर अलवर के बस स्टैंड पर 20 लाख 80 हजार रुपए ले लिये। पुलिस को उक्त सेवा निवृत्त फौजी से ठगी करने वाले कथित कर्नल के फोन नंबर पीड़ित ने दिए हैं। उस आधार पर जांच की जा रही है।
जैन सुनील
वार्ता
image