Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मारवाड़ी हर जगह सामंजस्य बैठा सकते हैं : धनखड़

झुंझुनू, 30 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के बीच अद्भुत सामंजस्य बैठाने का काम केवल मारवाड़ी ही कर सकते हैं जो वे कर भी रहे हैं।
श्री धनकड़ ने आज राजस्थान में झुंझुनू जिले के अपने पैतृक गांव किठाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मारवाड़ियों के बीच जाकर मैंने महसूस किया है कि उनकी बैलेंस शीट में मुनाफा अपनी एक जगह है तो उसके साथ सामाजिक सरोकार भी एक जगह है। यही कारण है कि वे समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके बीच चल रहे गतिरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह काफी अनुभवी नेता हैं। परिपक्व और शालीन महिला हैं। उनके बीच तल्खी की खबरें सही नहीं है, क्योंकि वे जो कपड़े पहनते है, उनमें आधे से ज्यादा सीएम के दिए हुए हैं।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image