Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बारां, 02 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में बारां में एक विकास अधिकारी और एक कनिष्ठ लिपिक को आज सरपंच से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की बारां चौकी में वृत्त निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि केलवाड़ा ग्राम पंचायत समिति के सरपंच कौशल किशोर ने ब्यूरो को 29 नवम्बर शिकायत की कि केलवाड़ा पंचायत समिति के लिये सरकार द्वारा आवंटित बजट की राशि पंचायत समिति के खाते में डालने की एवज में पंचायत समिति शाहबाद का खण्ड विकास अधिकारी राहुल कुमार कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र के जरिए उससे दो प्रतिशत कमीशन के रूप में कुल 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है, इसमें से वह 20 हजार रुपये ले चुका है।
उन्होंने बताया कि उसी दिन सत्यापन कराने पर शिकायत की पुष्टि हो गयी। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए विकास अधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर देवेंद्र को कौशल किशोर से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
सुनील
वार्ता
image