Friday, Apr 19 2024 | Time 10:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भारतमाला के तहत मुआवजे को लेकर किसानों का अनिश्चित कालीन धरना

बाड़मेर, 02 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में बाड़मेर जिले के किसानों ने भारतमाला परियोजना के तहत अवाप्त जमीनों का मुआवजा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
किसानों ने आज बालोतरा में उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया। भारत माला परियोजना के तहत पंजाब के अमृतसर से लेकर राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों सहित गुजरात के जामनगर तक नए बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के लिये आवाप्त की जाने वाली भूमि के मुआवजे के तहत डीएलसी रेट का तीन गुना अधिकतम दिया जा रहा है, जबकि भूमि अवाप्ति अधिनियम 2013 के तहत नियम है कि कोई भी राजमार्ग जो दो राज्यों या उससे अधिक राज्यों को जोड़ता है, तो उसमें मुआवजे की राशि केंद्र सरकार द्वारा तय की जाती है।
इस हाइवे में राजस्थान में अधिग्रहित की जा रही जमीन की राशि राजस्थान सरकार द्वारा तय की गई है। यह कीमत यहां की कम डीएलसी रेट के चलते किसानों को 40 - 45 हजार से 60 - 65 हजार के बीच में प्रति बीघा के हिसाब से दी जा रही है। किसानों ने इसका विरोध करते हुए 29 नवम्बर को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।
भाटी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image