Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में रेजीडेंट्स डाक्टरों की हड़ताल

जयपुर 03 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर रेजीडेंट्स डाक्टर आज फिर हड़ताल पर चले गये।
हड़ताली डाक्टरों की राज्य सरकार के साथ आज दो दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बनने के कारण
सुबह शुरु हुई रेजिडेंट्स डाक्टरों की हड़ताल का कोई हल नहीं निकल पाया। हड़ताल के कारण राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल सहित राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी लाईनें लगी और डाक्टरों के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सुबह डाक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिला और अपनी मांग उनके सामने रखी। लेकिन सरकार और डाक्टरों के बीच कोई सहमति नहीं बनने के बाद डाक्टरों ने पहले कार्य बहिष्कार शुरु कर किया था।
वार्ता के बाद चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मीडिया से कहा कि रेजिडेंट के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक
रही है और उनकी मांगों को लेकर सरकार काफी गंभीर है। श्री शर्मा ने कहा कि डाक्टरों की जो जायज बातें हैं उन पर बातचीत हुई है और सरकार उनके प्रति गंभीर भी है। लेकिन हड़ताल पर जाने से अस्पतालों में मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने मरीजों की दिक्कतों को समझते हुए डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर अस्पताल में सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।
डाक्टरों ने दोपहर में बैठक करने के बाद सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया तथा अन्य अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की वार्ता की लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। हड़ताली डाक्टर सरकार से समझौता पत्र चाह रहे थे जबकि श्री गालरिया का कहना है कि डाक्टरों की मांगों पर बातचीत सकारात्मक हुई लेकिन वित्त विभाग से जुड़ी मांग पर वह लिखित समझौता चाहते है।
उल्लेखनीय है कि रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उनकी मांगों के लिए सरकार को पन्द्रह दिन का समय पूरा होने के बाद भी उनकी मांगों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के बाद मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया के साथ भी वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था।
जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image