Friday, Mar 29 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर में बार संघ के चुनाव की घोषणा

श्रीगंगानगर, 07 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर में बार संघ के चुनाव की आज विधिवत रूप से घोषणा कर दी गई।
बार संघ के अध्यक्ष जसवीरसिंह मिशन ने चुनाव करवाने की घोषणा करते हुए बताया कि पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कौशिक को चुनाव अधिकारी, पूर्व अध्यक्ष अजय मेहता एवं महादेव मिड्डा को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को सुबह 10 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस पर दोपहर दो बजे तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। इसी दिन शाम पांच बजे के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। तत्पश्चात 10 और 11 दिसंबर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दो पदों के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 दिसंबर को होगी और 13 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन पदों पर एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में रहे तो 17 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। उसी दिन शाम को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image