Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में बारिश, ओलावृष्टि से सर्दी बढ़ी

झुंझुनू, 12 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में आज शाम को बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान गिर गया और सर्दी का असर बढ़ गया।
खिरोड़ क्षेत्र में गुरूवार शाम को तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि होने की खबर है। खिरोड़ कस्बे के साथ साथ खिरोड़ से लेकर बसावा तक, कैमरी ढ़ाणी, डूडियों की ढ़ाणी, गढ़वालों की ढ़ाणी सहित विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात से इलाके में सर्दी का असर बढ़ गया है। ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेंहू, जौ, चना, सरसों, प्याज और गर्मियों के मौसम में लगने वाले प्याज लगाने के लिए तैयार की गई पौध पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।
मंडे्रला एवं पास पड़ौस के गांवों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। डाबड़ी धीरसिंह, तिगियास पंचायत के गांव रघुवीरपुरा, बोला की ढाणी एवं सैनीपुरा में बारिश के साथ हल्की मात्रा में ओले गिरने के समाचार हैं। इन इलाकों में सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image