Friday, Mar 29 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर में टिड्डी से हुए नुकसान का सर्वे करवाया जायेगा

जैसलमेर, 24 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर के जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा है कि टिड्डी दलों से हुए नुकसान का सर्वे करवाया जायेगा।
श्री मेहता ने मंगलवार को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होेंने दामोदरा, मसूरड़ी, सलखा, जाजिया, पिथला आदि गांवों का दौरा करके वहां टिड्डी की स्थिति को भी बारीकी से देखा एवं खेतों पर जाकर फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया।
श्री मेहता ने मसूरड़ी खड़ीन क्षेत्र जहां गेंहूँ, चना और सरसों की टिड्डी दल द्वारा फसलों को किए गए नुकसान की मौके पर खेत पर जाकर किसानाें के समक्ष देखी। इस मौके पर मनोहरसिंह दामोदरा, गोविन्दलाल, जीवनलाल ने बताया कि टिड्डी दल ने उनके फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उन्हाेंने पिथला के पास टिड्डी नियंत्रण दलों द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए किए गए कीटनाशक स्प्रे एवं टिड्डी के नष्टीकरण की प्रक्रिया को भी देखा।
भाटी सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image