Friday, Mar 29 2024 | Time 19:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में दस विद्यालय क्रमोन्नत

झुंझुनू, 27 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने झुंझुनू जिले के 10 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किये हैं।
जिला शिक्षाधिकारी घनश्यामदत्त जाट ने आज बताया कि इनमें उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में पांच एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में पांच विद्यालय क्रमोन्नत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में क्रमोनयन सत्र 2019-2020 से शुरू कर दिया जाएगा। स्वीकृति वर्ष में सुविधानुसार नौवीं एवं दसवीं कक्षा एक साथ शुरू की जा सकती है।
श्री जाट ने बताया कि उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत स्कूलों में भूरासर का बास, मालुपूरा, रूपावाला जोहड़ा, प्रतापपुरा एवं महनसर को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं ताल, मानोता जाटान, पाटोदा, भीखनसर और बजावा सुरों का स्कूल को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image