Friday, Mar 29 2024 | Time 10:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में अस्पताल में आग से बच्ची एवं तीन नर्स झुलसी

अलवर 31 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में आज सुबह
आग लग जाने से एक बच्ची एवं तीन नर्स झुलस गई।
पुलिस के अनुसार सुबह पांच बजे अस्पताल के फैसिलिटी बेस्ड न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एफबीएनसी) में आग लग गई जिसमें बीस दिन की बच्ची गंभीर रुप से झुलस गई। बच्ची को बचाने के दौरान अस्पताल की नर्सिंग कर्मचारी भारती मीणा, स्नेहा और ताराबाई भी झुलस गई जिन्हें राजीव गांधी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रुप से झुलसी बच्ची को जयपुर भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक अलवर शहर नरेश शर्मा ने बताया कि झुलसी बच्ची को जयपुर रैफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि इस यूनिट में ऑक्सीजन पाइप लाइन लीकेज होने से आग लग गई जिसमें बच्ची गंभीर रुप से झुलस गई है। श्री शेखावत ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी कि ड्यूटी पर कौन था किसकी लापरवाही रही है। उपकरणों में क्या कमी रही है।
उन्होंने बताया कि आग से वार्ड में धुआं फैल गया था जिससे काफी दिक्कत हो सकती थी लेकिन समय रहते करीब 14 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है। 20 बच्चों की क्षमता वाले इस वार्ड में 15 बच्चे भर्ती थे।
जैन जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image