Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में नकली सैन्य अधिकारी बनकर पहुंचे चार युवक गिरफ्तार

अलवर, 30 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के एनईबी थाने में सेना के नकली खुफिया अधिकारी बनकर थाने में पुलिसकर्मियों पर धोंस जमा रहे हरियाणा के चार युवकों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार युवक दाेपहर करीब एक बजे एनईबी थाने पहुँचे और खुद को सेना का खुफिया अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों पर धोंस जमाने लगे। उनमें से एक थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अलवर में होटल में कमरा बुक कराने काे कहा।
पुलिस ने बताया कि उनकी बोलचाल, हावभाव और नशे में होने से उन पर शक हो गया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर वे सकपका गये और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को दबोंच लिया। उनकी पहचान विवेक, भूपेंद्र, रविंद्र और साेमेश के रूप में हुई। ये सभी हरियाणा के हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने आये थे। फिलहाल चारों के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है।
जैन सुनील
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image