Friday, Mar 29 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अब किसानों को मुफ्त में मिलेंगे कीटनाशक

जैसलमेर, 31 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को मुफ्त में कीटनाशक मुहैया कराने की व्यवस्था की है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी प्रकोप के नियंत्रण के लिए कारगर व्यवस्था की है। इसके अनुसार किसानों को उसकी आवश्यकता के अनुरूप टिड्डी नियंत्रण कीटनाशक अब मुफ्त में मिलेंंगे। अब किसानों को इनके लिए कोई राशि देनी नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि कृषक पौध संरक्षण रसायन, कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं की सिफारिश पर निकटवर्ती क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति से निःशुल्क प्राप्त कर सकेेंगे। कृषकों को इससे पूर्व इसकी कीमत अदा करनी पड़ती थी। अब आवश्यक दस्तावेज पेश करने पर किसान दो हेक्टेयर क्षेत्र तक आवश्यक कीटनाशक निर्धारित मात्रा में निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।
भाटी सुनील
वार्ता
image