Friday, Mar 29 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बच्ची की मौत के मामले में दो चिकित्सकों सहित छह निलम्बित

अलवर, 01 जनवरी (वार्ता) राज्य सरकार ने अलवर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एफबीएनसी वार्ड में आग से झुलसकर मरी एक बच्ची के मामले में बुधवार को दो चिकित्सकों सहित छह चिकित्साकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि संविदा पर नियुक्त इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं भी समाप्त कर दी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी मीणा ने बताया कि शिशु रोग प्रभारी डॉ महेश शर्मा एवं चिकित्साधिकारी डॉक्टर कृपाल सिंह यादव और एफबीएनसी यूनिट की प्रभारी शारदा शर्मा, नर्स स्नेह लता शर्मा, भारती मीणा एवं वार्ड बॉय तारा मीणा को निलंबित कर दिया गया है, वहीं अनुबंध पर रखे गए इलेक्ट्रिशियन की भी सेवा समाप्त कर दी गयीं हैं।
संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉ सुरेश भंडारी मंगलवार को अलवर आए थे और उन्होंने घटनास्थल का दौरा करके सभी पक्षों के बयान लिए। इसके बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई उसमें इन सभी कार्मिकों और चिकित्सकों की प्रथम दृष्टया लापरवाही मानी गई थी।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image