Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने का वाला गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर कई ठेकेदारों को रेलवे में ठेके दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी सौरभ शुक्ला को मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर ठग के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगाल कर उन लोगों से संपर्क कर रही है, जिनके साथ ठगी हुई है। इस ठगी के शिकार हुए हनुमानगढ़ निवासी सतीश अग्रवाल ने भी सौरभ शुक्ला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है। सतीश अग्रवाल को इस ठग ने 11 लाख रुपए की चपत लगाने की भरसक कोशिश की, फिर भी वह एक लाख 65 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों जमा करवा लेने में कामयाब हो गया।
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के मुताबिक सतीश अग्रवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सौरभ शुक्ला पर धारा 420 और 406 में मुकदमा दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश में भी कुछ लोगों के साथ ठगी हुई है और वहां के लोगों द्वारा की गई शिकायत पर भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर सौरभ शुक्ला को दबोच लिया।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image