Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में डाक्टरों एवं नर्सिंगकर्मियों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

अलवर 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एफबीएनसी वार्ड में आग लगने से एक बच्ची की मौत के बाद दो चिकित्सकों सहित छह लोगों को निलम्बित कर देने के मामले को लेकर आज डाक्टरों एवं नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।
इस मामले को लेकर डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल में सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया तथा आईएमए हाल में बैठक आयोजित कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल में दो घंटे कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रही जबकि इस दौरान ओपीडी में दिखाने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजकीय सेवारत डॉक्टर संघ एवं राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की बैठक में निलंबित किये गए चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को सरकार से बहाल करने की मांग की गई। सेवारत चिकित्सक संघ अध्यक्ष मोहन लाल सिंधी ने बताया अस्पताल में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया जिसमें अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में डॉक्टरों का कोई कसूर नहीं है। सरकार ने डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों को निलंबित कर दिया। यह सरकार की हठधर्मिता है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को जल्द निलंबित डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों को बहाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो घंटे का कार्य बहिष्कार शनिवार को भी जारी रहेगा और और यह पूरे जिले में किया जाएगा।
उधर राजस्थान नर्सेज एसोसियशन जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने गलत तरीके से कर्मचारियों को निलंबित किया है जबकि नर्सिंग कर्मचारियों ने 14 बच्चों की जान बचाई। उसके लिए सरकार को इनाम देना चाहिए लेकिन निलंबित कर दिया। इसका नर्सेज एसोसिएशन ने भी डॉक्टरों के साथ विरोध किया है उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द नर्सिंगकर्मियों और डॉक्टरों को बहाल करना चाहिए।
अस्पताल प्रशासन ने केटीपीएल कंपनी को मशीनों की रख रखाव का ठेका दे रखा है। केटीपीएल कंपनी का कहना है शिशु चिकित्सालय में अर्थिंग की व्यवस्था नहीं है, इसलिए मशीन के काम करने में दिक्कत आती है। अगर कोई घटना घटित होती है तो केपीटीएल कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जब तक व्यवस्था नहीं हो तब तक यह वार्ड बन्द कर देना चाहिए। इसलिए शनिवार से जिले भर में डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की तरफ से दो घंटे की हड़ताल रहेगी।
जैन जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image